मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया त्रिशंकु संसद की ओर बढता नजर आ रहा है. राष्ट्रीय चुनाव में आधे वोटों की गिनती से प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के कंजरवेटिव गठबंधन और विपक्षी लेबर नेता बिल शार्टन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. चुनाव में एक करोड से अधिक लोगों ने मतदान किया है.
वे 1600 से अधिक उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें पांच उम्मीदवार भारतीय मूल के हैं. 150 सीटों वाली प्रतिनिधि सभा में लेबर की मौजूदा समय में 55 और लिबरल: राष्ट्रीय गठबंधन की 90 सीटें है. इसके अलावा पांच सीटें छोटे दलों या निर्दलीय सदस्यों के पास है. गठबंधन को राष्ट्रीय स्तर पर 3. 6 फीसदी वोटों की कमी का सामना करना पड रहा.