सिडनी : अंटार्कटिक में मौसम सुधरने के साथ ही वहां फंसे एक रुसी जहाज के यात्रियों को एक चीनी हेलीकॉप्टर की मदद से निकालने का एक जटिल अभियान जल्द शुरु होने की उम्मीद है.
ऑस्टेलिया के समुद्री अधिकारियों ने आज इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 52 यात्रियों और चालक दल के 22 सदस्यों को ले जा रहा जहाज अकादेमिक शोकाल्सकी फ्रांसीसी आधार शिविर ड्यूमॉन्ट डुर्विले से सौ समुद्री मील पूर्व में 24 दिसंबर से ही बर्फ में फंसा है.
इस जहाज पर सवार यात्रियों को हेलिकॉप्टर के जरीए निकाले का प्रयास कल खराब मौसम की वजह से बंद करना पड़ा था.