इस्लामाबाद: अमेरिका में पाकिस्तान के नये राजदूत एवं पूर्व विदेश सचिव जलील जिलानी के बारे में उम्मीद है कि वह अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों की वापसी से पहले द्विपक्षीय संबंधों को पटरी पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.जिलानी अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं और उम्मीद है कि वह क्रिसमस की छुट्टियों के बाद अपना पदभार संभालेंगे. वह अशरफ जहांगीर काजी के बाद वाशिंगटन में पाकिस्तानी दूतावास का नेतृत्व करने वाले पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो पेशे से राजनयिक है.
पाकिस्तान का दावा है कि भारत बलूचिस्तान में अशांति के लिए अफगान क्षेत्र का इस्तेमाल कर रहा है. भारत इस आरोप का खंडन करता है. दूसरी ओर भारत पाकिस्तान की अफगानिस्तान में 2014 के बाद की भूमिका को लेकर चिंतित है. भारत की मुख्य तौर पर चिंता पाकिस्तान की सेना की हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकवादी समूहों से संबंधों को लेकर है क्योंकि भारत को लगता है कि इससे पाकिस्तान को कश्मीर में जेहाद शुरु करने को गति मिल जाएगी.