वाशिंगटन : चीन के बढ़ रहे रक्षा बजट और उसके सैन्य बलों के तेजी से हो रहे आधुनिकिकरण पर चिंता जताते हुये पेंटागन ने कहा है कि इस क्षेत्रीय शक्ति का लक्ष्य पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका की क्षमताओं को सीमित करना है.
पूर्वी एशिया एशियाई एंड पैसिफिक सिक्युरिटी अफेयर्स के उप सहायक रक्षा मंत्री डेविड हेल्वे ने कांग्रेस में सीनेटरों से कहा, ‘‘हमारी चिंता सैन्य खचरें की रफ्तार और इसमें निवेश की संभावनाओं पर है. चीन अपनी सेना के व्यापक आधुनिकिकरण में निवेश कर रहा है.’’ कुछ सवालों के जवाब में उन्होंने कहा चीन का रक्षा बजट अब 120 अरब डालर है और पिछले दो दशकों से सालाना 10 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘चुनौती यह है कि चीन जिस तरह से अपना सैन्य खर्च कर रहा है उसमें कोई पारदर्शिता नहीं है.’’ साथ ही उन्होंने कहा अमेरिका चीन द्वारा विकसित की जा रही कई क्षमतओं पर ध्यान रख रहा है.