ढाका: बांग्लादेश के कट्टरपंथी राजनीतिक संगठन जमात-ए-इस्लामी के नेता अब्दुल कादिर मुल्ला को मंगलवार को मध्य रात्रि के बाद फांसी दी जा सकती है. मुल्ला को 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान नरसंहार और बलात्कार के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है.
गृह राज्य मंत्री शमसुल हक तुकू ने बताया कि जमात-ए-इस्लामी के सहायक महासचिव मुल्ला को मंगलवार को मध्य रात्रि के बाद फांसी दी जाएगी और इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. बीते रविवार को एक विशेष न्यायाधीकरण ने 65 साल के मुल्ला को मिली सजा पर अमल करने का आदेश दिया था.