20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराक में सुन्नी बहुल इलाके में हमले, 20 की मौत, कई मस्जिदें बंद

बगदाद : इराक में आज सुन्नी बहुल इलाकों को निशाना बनाकर किए गए हमलों में 20 लोग मारे गए. हमलों के बाद देश भर में अल्पसंख्यक सुन्नी समुदाय की कई मस्जिदें बंद कर दी गयीं. सुन्नी समुदाय ने सुरक्षा बलों द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने में असफल रहने की शिकायत की. इराक में पिछले एक […]

बगदाद : इराक में आज सुन्नी बहुल इलाकों को निशाना बनाकर किए गए हमलों में 20 लोग मारे गए. हमलों के बाद देश भर में अल्पसंख्यक सुन्नी समुदाय की कई मस्जिदें बंद कर दी गयीं. सुन्नी समुदाय ने सुरक्षा बलों द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने में असफल रहने की शिकायत की.

इराक में पिछले एक महीने से हिंसा का दौर जारी है. पिछले एक हफ्ते में ही करीब 200 लोग मारे जा चुके हैं. इन घटनाओं को देखते हुए इराक ने आतंकवाद से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है. इराक में कुछ ही महीनों बाद पिछले चार सालों में पहले आम चुनाव होने वाले हैं.

अधिकारियों ने पड़ोसी देश सीरिया में चल रहे गृह युद्ध की वजह से दोबारा ताकतवर हुए अलकायदा को लेकर भी चिंता जाहिर की है. इस वजह से जिहादी समूह इराक में अभियानों की अच्छे से तैयारी कर रहे हैं.सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि आज बगदाद और इसके आसपास, अशांत दियाला प्रांत और मोसुल शहर के सुन्नी बहुल इलाकों में हमले हुए जिसमें 20 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें