10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेश्या के संग और लाखों डालर रिश्वत लेने वाला अमेरिकी नौसेना कमांडर गिरफ्तार

वाशिंगटन : एक उच्च पदस्थ अमेरिकी नौसेना कमांडर को गोपनीय एवं आंतरिक नौसेना सूचना के बदले एक विदेशी रक्षा ठेकेदार से वेश्याएं, लग्जरी यात्राएं और एक लाख डालर वसूलने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. अमेरिकी नौसेना कमांडर जोस लुइस सांचेज (41) को मंगलवार को फ्लोरिडा के टंपा में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें […]

वाशिंगटन : एक उच्च पदस्थ अमेरिकी नौसेना कमांडर को गोपनीय एवं आंतरिक नौसेना सूचना के बदले एक विदेशी रक्षा ठेकेदार से वेश्याएं, लग्जरी यात्राएं और एक लाख डालर वसूलने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

अमेरिकी नौसेना कमांडर जोस लुइस सांचेज (41) को मंगलवार को फ्लोरिडा के टंपा में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें फ्लोरिडा के मिडल डिस्ट्रक्टि की संघीय अदालत में पेश किया गया. वह इस घोटाले में गिरफ्तार होने वाले तीसरे अधिकारी हैं.

संघीय अधिकारियों ने मलेशिया आधारित ग्लेन डिफेंस मरीन एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लियोनार्ड ग्लेन फ्रांसिस (49) को भी गिरफ्तार किया है. वह जापान, कोरिया, सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया, भारत, हांगकांग, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपीन, श्रीलंका और अमेरिका में संचालन कर रहे हैं.

फ्रांसिस को 16 सितंबर 2013 को सान डियेगो से गिरफ्तार किया गया.रिश्वतखोरी के आरोपों के सिलसिले में दो अन्य वरिष्ठ नौसेना अधिकारी – कमांडर माइकल वन्नक खेम मिसिविक्ज (46) और नौसेना आपराधिक जांच सेवा के सुपरवइजरी स्पेशल एजेंट जान बर्ट्रांड बेलीवियु द्वितीय को भी अलग -अलग आरोपित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें