बगदाद: इराक में बीती रात तीन आत्मघाती हमलों में 14 इराकी सुरक्षा बलों के मारे जाने के साथ ही पिछले दो दिनों में इन हमलों में 35 लोग मारे गए हैं.इराक में इस साल 5400 से अधिक लोग मारे गए हैं.
सुरक्षा एवं चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक आज का हमला बगदाद के सुन्नी बहुसंख्यक इलाके और राजधानी के बाहरी इलाके में हुआ. इनमें 20 लोग घायल भी हो गए. सबसे घातक हमला बगदाद के पश्चिम में स्थित अबू गरीब में हुआ.