लाहौर: जमात उद दावा के संस्थापक सदस्यों में से एक हाफिज सैफुल्ला मंसूर की गुरुवार को यहां एक सड़क हादसे में मौत हो गई.संगठन ने एक बयान में कहा कि मंसूर इस्लामाबाद से लाहौर आ रहा था. उसकी कार फैजुपर के निकट सड़क से फिसलकर पलट गई.
मंसूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.