काठमांडो : दक्षिणी नेपाल में आज एक यात्री बस के नदी में गिर जाने से इसमें सवार कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन अन्य घायल हो गए.मुगलिंग क्षेत्र पुलिस कार्यालय के उपनिरीक्षक रोहित दुलाल ने बताया, ‘‘धरन से काठमांडो जा रही बस आज खहरे पुल से मुड़ कर 50 मीटर नीचे त्रिशुली नदी में जा गिरी.’’
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना चितवन जिले के चांदीभंजयांग गांव के पास हुई है. हादसे में घायल हुए यात्रियों को चिकित्सीय उपचार के लिए भरतपुर और कुरिंतर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.