काबुल :काबुल में सुबह के व्यस्त समय के दौरान आज विदेशी बलों के काफिले पर एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि हमले में किसी के हताहत होने के बारे में तत्काल कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. इस शक्तिशाली विस्फोट की अभी तक किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन यह विस्फोट तालिबान के उत्तरी कुंदुज शहर पर फिर से कब्जा जमा लेने के कुछ दिनों के बाद हुआ है.
काबुल पुलिस के प्रवक्ता इबादुल्लाह करीमी ने एएफपी को बताया, ‘‘काबुल शहर के जॉय शीर इलाके में विस्फोट हुआ है. यह एक आत्मघाती हमला था जिसने विदेशी बलों के काफिले को निशाना बनाया था.” गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने हमले की पुष्टि की है लेकिन कहा कि अब तक किसी के हताहत होने के बारे में कोई सूचना नहीं है