न्यूयार्क : अमेरिका की शान स्टैच्यू आफ लिबर्टी आम जनता के लिए आज दोबारा खोल दी गई. संघीय सरकार का कामकाज बंद रहने के दौरान स्टैच्यू आफ लिबर्टी की संचालन लागत खुद वहन करने पर न्यूयार्क प्रांत के सहमत होने के दो दिन बाद इसे आज खोल दिया गया.
इस प्रकार से, मैनहैट्टन के बैटरी पार्क से लिबर्टी आइलैंड नेशनल पार्क तक नौका से पर्यटकों को ले जाने का कार्यक्रम सुबह 9 बजे बहाल हुआ और इस लोकप्रिय स्थल को देखने के लिए कई पर्यटकों ने लाइन लगाई. यह स्थल एक अक्तूबर को बंद कर दिया गया था.
स्टैच्यू क्रूजेज के मार्केटिंग निदेशक राफेल एब्रू ने कहा, ‘‘ हम लिबर्टी आइसलैंड को दोबारा संचालित होते देख काफी खुश हैं.’’ उन्होंने कहा कि सरकार ठप पड़ने के बाद से कारोबार में 60 प्रतिशत तक की कमी आई है. कंपनी प्रतिदिन करीब 7,000 से 10,000 यात्रियों को पर्यटन स्थल तक ले जाती है.