लंदन: एक सदी से भी अधिक समय पूर्व समुद्र में समा चुके जहाज टाइटेनिक के लांच से जुडी चांदी और पीतल की एक पट्टिका स्पेन में मिली है. साउथेंप्टन से न्यूयार्क की समुद्र यात्रा से पहले रायल मेल स्टीमर संघ ने नौ अप्रैल, 1912 को यह पट्टिका शिपयार्ड के नेतृत्वकर्ता और मेयर को भेंट की थी जहां इस जहाज का निर्माण हुआ था.
पीतल और चांदी की पट्टिका का वजन एक किलो 800 ग्राम है. इसका आकार 28 सेंटीमीटर और 37 सेंटीमीटर है. इसके अंदर से एक हल्की रोशनी आती है जिससे बाहर एक जहाज की तस्वीर उभर आती है. पट्टिका पर लिखा हुआ है ‘‘ यह सबसे नया, सबसे बडा और सबसे अच्छा स्टीमर है.’’ यह पट्टिका शिपयार्ड के अध्यक्ष के पास थी और यह उनसे खो गयी थी और लगभग एक सदी से ज्यादा समय के बाद मिली है.
द लोकल के हवाले से स्पैनिश टाइटेनिक फाउंडेशन के अध्यक्ष जे फ्रियारो ने कहा ‘‘व्यक्ति ने एक प्लास्टिक के थैले में पट्टिका को बार्सिलोना के एक कला व्यापारी के पास बेचने के लिए लाया था.’’ कला व्यापारी ने अवशेष को अपने पोते के लिए खरीद लिया जो टाइटेनिक का प्रशंसक था. व्यापारी के पोते ने हाल में स्पैनिश टाइटेनिक फाउंडेशन को ग्रेनेडा पार्क आफ साइंस में पट्टिका की प्रदर्शनी के लिए दिया था. फ्रियारो ने कहा है कि फाउंडेशन ने पट्टिका के इतिहास और प्रमाणिकता की पुष्टि के लिए विशेषज्ञों से संपर्क किया है.