मॉल में बाकी बचे बंधकों को छुड़ाने का प्रयास जारी
नैरोबी (अंबुजा) : सोमालिया के इस्लामी उग्रवादियों का कीनिया के एक व्यस्त खरीदारी मॉल पर कब्जा दूसरे दिन भी बरकरार है और सुरक्षाकर्मी मॉल और उसमें बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए प्रयास में लगे हैं. इस दौरान दो भारतीयों सहित कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई और करीब 200 घायल हुए हैं. फिलहाल हमलावर उग्रवादियों और बंधक लोगों की सही संख्या मालूम नहीं हो सकी है. हमले में चार भारतीय घायल हुए हैं, जिनमें दो महिलाएं और एक लड़की शामिल है.
हमलावरों की संख्या को लेकर परस्पर विरोधी खबरें आ रही हैं. एक मंत्री ने इनकी संख्या 10 से 15 बताई है, जबकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने काले लिबास वाले चार लोगों को देखा, जिनके सिर पर कपड़ा बंधा था. अभी यह भी नहीं पता चला है कि मॉल में फंसे लोगों को आक्रमणकारियों ने बंधक बनाया है या वह खुद को उग्रवादियों से बचाने के लिए छिपे हुए हैं. कीनिया के गृह मंत्री जोसेफ ओले लेंकू ने यह जानकारी दी.
दोनों तरफ से चल रही गोलियों के बीच सैनिकों ने आज 1000 से ज्यादा लोगों को इस्राइल के स्वामित्व वाले वेस्टगेट मॉल से सुरक्षित बाहर निकाला. सोमालिया के अल कायदा से संबंधों वाले अल शबाब गुट के उग्रवादियों ने कल इस कॉल पर कब्जा कर लिया था.
लेंकू ने कहा, मॉल में अभी बंधक मौजूद हैं, जिनकी वजह से हमारे अभियान नाजुक हो गए हैं. अब तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने नई दिल्ली में कहा, दो भारतीय, जिनमें आठ वर्ष का एक लड़का भी है, मारे गए हैं और समुदाय के चार अन्य सदस्य हमले में घायल हुए हैं. हमले में मारे गए 40 वर्ष के श्रीधर नटराजन एक फार्मा कंपनी के साथ काम करते थे. लड़का परमशू जैन स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक की शाखा के मैनेजर का पुत्र था. प्रवक्ता ने बताया कि नैरोबी में भारतीय मिशन हताहतों के परिजन के संपर्क में है. मरने वालों में दो कनाडाई, दो फ्रेंच और एक दक्षिण कोरियाई नागरिक शामिल हैं.
कीनिया के राष्ट्रपति उहुरु केनयाटा ने कल देर रात टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि वेस्टगेट हमले में उन्होंने व्यक्तिगत रुप से पारिवारिक सदस्य गंवाए हैं.उन्होंने कहा, मुझे यह स्पष्ट करने दीजिए. हम हमलावरों को ढूंढ निकालेंगे, चाहे वह कहीं भी चले जाएं. हम उन्हें पकड़ लेंगे. हम इस कायराना अपराध के लिए उन्हें दंडित करेंगे. मरने वालों में एक दक्षिण कोरियाई और दो भारतीय हैं.पेरिस ने इस बात की पुष्टि की है कि हमले में मरने वालों में फ्रांस के दो नागरिक हैं. फ्रांस ने इसे कायराना हमला बताया है. कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने कहा कि मरने वालों में दो कनाडाई हैं, जिनमें एक राजनयिक है.आधिकारिक संवाद समिति शिन्ह्वा के अनुसार एक चीनी महिला की भी मौत हुई है.
वेस्टगेट मॉल अमीर कीनियाई लोगों के बीच खासा लोकप्रिय है और कल दोपहर में जिस समय बंदूकधारियों ने मॉल पर हमला किया, उसमें करीब 1000 लोग थे. हमलावरों ने मॉल में मौजूद लोगों को डराने के लिए ग्रेनेड दागे और अत्याधुनिक हथियारों से गोलियां दागीं. सुरक्षा एजेंसियों को लंबे समय से आशंका थी कि इस मॉल को अल कायदा से जुड़े उग्रवादी अपना निशाना बना सकते हैं.
1998 में अल कायदा उग्रवादियों ने अमेरिकी दूतावास पर हमला किया था, जिसमें 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे. उसके बाद यह अब तक का सबसे घातक हमला है. हमलावरों और सुरक्षा बलों के बीच पिछले 24 घंटे से गोलियां चल रही हैं और इस दौरान कई बार गोलीबारी काफी भीषण रही. कीनियाई रेड क्रास ने रक्तदान की अपील की है और अधिकारियों ने इलाके के लोगों से कहा है कि वह वहां से हट जाए.