वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह रासायनिक हथियारों का कथित इस्तेमाल करने वाले सीरिया के खिलाफ सैन्य हमलों को टालने के लिए राजनयिक स्तर पर हल खोजना चाहते हैं.ओबामा ने टेलीविजन पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए अमेरिका को ‘ वैश्विक सुरक्षा का प्रहरी ’’ करार दिया. उन्होंने सीमित सैन्य हमलों के लिए तैयार रहने के समर्थन में नैतिक, राजनीतिक और रणनीतिक तर्क दिए. उन्होंने साथ ही राजनयिक स्तर पर समाधान तलाशने की कोशिश की भी बात कही.
ओबामा ने सीरिया के रासायनिक हथियारों को अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण में रखने के रुस के प्रस्ताव को ‘उत्साहजनक’ बताया.उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने हमारी सेना को अपनी मौजूदा स्थिति बनाए रखने, असद पर दबाव बनाने और राजनयिक तरीकों के असफल रहने पर कार्रवाई करने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है.’’ओबामा ने साथ ही कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि रुस के प्रयास सफल होंगे या नहीं.उन्होंने कहा, ‘‘ यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह प्रस्ताव सफल होगा या नहीं. प्रत्येक समझौते के लिए यह निश्चित करना बहुत आवश्यक है कि असद शासन अपनी प्रतिबद्धताएं बनाए रखे. लेकिन इस पहल के जरिए बल प्रयोग किए बिना रासायनिक हथियारों के खतरे को दूर किया जा सकता है. ’’
ओबामा ने कहा, ‘‘ इसलिए मैंने कांग्रेस के सदस्यों को सीरिया के खिलाफ बल प्रयोग पर मत विभाजन स्थगित करने को कहा है ताकि हम राजनयिक स्तर पर रास्ता निकाल सकें. मैं विदेश मंत्री जॉन कैरी को गुरवार को रुस के विदेश मंत्री से मिलने के लिए भेज रहा हूं. मैं रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत जारी रखूंगा.’’
ओबामा ने राष्ट्र को संबोधित करने से कुछ घंटों पहले सांसदों को सीरिया के हालात के अपने मूल्यांकन के बारे में बताया और उनसे असद शासन के खिलाफ सीमित सैन्य कार्रवाई करने के निर्णय पर विचार विमर्श किया.ओबामा ने अपने संबोधन में दोहराया कि असद शासन के खिलाफ सीमित सैन्य कार्रवाई करना अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में है ताकि उसे अपने ही लोगों के खिलाफ रासायनिक हथियार इस्तेमाल करने के प्रति जवाबदेह बनाया जा सके.उन्होंने कहा कि यदि हम कार्रवाई करने में असफल रहते हैं तो असद शासन को रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने से कोई चीज रोक नहीं पाएगी. इन हथियारों पर से रोक हटने के साथ ही अन्य तानाशाह शासक इसका इस्तेमाल करने से पहले सोचेंगे भी नहीं.