थिंपू: पुरानी युद्धक सामग्री को निष्क्रिय किये जाने के दौरान हुए विस्फोट में आज कम से कम आठ भूटानी सैनिकों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गए.यह घटना आज सुबह में हा भारतीय सैन्य प्रशिक्षण टीम (आईएमटीआरएटी) केंद्र के निकट हुयी. रॉयल भूटान आर्मी (आरबीए) के घायल जवानों को निकटवर्ती आईएमटीआरएटी अस्पताल ले जाया गया. मीडिया खबरों के मुताबिक, गंभीर रुप से घायल कुछ लोगों को हेलिकॉप्टर से थिंपू ले जाया गया. मृतक और घायल आरबीए के बम निष्क्रिय दस्ते के सदस्य हैं. विस्फोट के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिली है.
हा में आईएमटीआरएटी केंद्र की स्थापना 1960 में हुयी थी. आरबीए और रॉयल बॉडीगार्डस के कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए दो वर्ष बाद भारत ने केंद्र में वांगचुक लो जोंग मिलिटरी स्कूल का निर्माण किया था.