बीजिंग: चीन और पाकिस्तान की वायु सेनाओं ने 20 दिवसीय संयुक्त अभ्यास से पहले दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग को और मजबूत करने का आज संकल्प लिया. आधिकारिक मीडिया रिपोटरें ने आज यहां बताया कि चीन के सेंट्रल मिलिटरी कमीशन के उपाध्यक्ष जू क्विलियांग ने पाकिस्तान की स्टाफ कमेटी के ज्वाइंट चीफ्स के अध्यक्ष खालिद शमीम वेन से मुलाकात की और दोनों सैन्य अधिकारियों ने सैन्य सहयोग और बढाने का संकल्प लिया.
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार चीन के सैन्य अधिकारी ने कहा कि चीन और पाकिस्तान अच्छे पड़ोसी, अच्छे मित्र, अच्छे साझीदार और अच्छे भाई हैं तथा सेनाओं के बीच अभ्यास के स्तर पर सहयोग से न केवल दोनों देशों को लाभ होगा अपितु इलाके में शांति और स्थिरता की रक्षा करने में भी मदद मिलेगी.