रोम : रविवार को लीबिया के पास नाव डूब जाने के कारण इसमें सवार लगभग 400 अवैध प्रवासियों की मौत हो गयी. इस हादसे में जीवित बचे और इटली लाये गये लोगों ने यह जानकारी दी है. यहां उत्तरी अफ्रीका से आने वाली नौकाओं की संख्या में वृद्धि के कारण तनाव बढ रहा है.
इतालवी तटरक्षक ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने डूब गयी नौका से 144 लोगों को बचा लिया है जबकि नौ शव बरामद किये गये हैं. इंटरनेशनल आर्गेनाइजेश फॉर माइग्रेशन एवं चैरिटी सेव द चिल्ड्रन ने कहा कि कल सुबह 144 से 150 जीवित बचे लोग इटली के दक्षिणतम छोर पर स्थित रेगियो कालाब्रीया पहुंचे.
सेव द चिल्डे्रन ने बचे हुए लोगों के हवाले से कहा, ह्यह्यडूबे हुए जहाज में 400 लोग थे. यह हादसा पोत के लीबिया तट से रवाना होने के 24 घंटे बाद हुआ था.