काबुल : अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने कहा है कि फराह प्रांत में तालिबान आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में 15 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए.
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अब्दुल रहमान जवानदई ने आज बताया कि अफगान राष्ट्रीय पुलिस का एक दस्ता गश्त लगा रहा था और उसी दौरान यह हमला किया गया. उन्होंने कहा कि यह हमला कल देर रात पर्वतीय इलाके के एक राजमार्ग पर हुआ. हमले के समय करीब 40 पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे.