दमिश्क : अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद सीरिया ने राजधानी दमिश्क में सेना द्वारा पिछले सप्ताह रासायनिक हथियारों का प्रयोग किए जाने के आरोपों की जांच करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षकों को अनुमति दे दी है.दूसरी ओर रासायनिक हथियारों के प्रयोग की पुष्टि होने पर अमेरिका तथा ब्रिटेन की ओर से गंभीर प्रतिक्रिया की चेतावनी मिलने के संबंध में सीरिया के करीबी सहयोगी ईरान ने अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप के खिलाफ चेतावनी दी है.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मूल ने निरस्त्रीकरण मामले पर संयुक्त राष्ट्र की दूत एंजला कान से कहा है कि वह सीरिया की सरकार के साथ समझौता कर जांच की प्रक्रिया शुरु करें. मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि पिछले एक सप्ताह से सीरिया में मौजूद संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षकों को दमिश्क के इलाके में जांच करने की औपचारिक अनुमति मिल जाएगी. विपक्ष का दावा है कि सेना ने इस इलाके में रासायनिक हथियारों का प्रयोग किया है जिसमें 1,300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
बयान में कहा गया है कि जांच के लिए निश्चित तिथि और समय तय होना अभी शेष है. दमिश्क ने मजबूत शब्दों में रासायनिक हथियारों के प्रयोग से इनकार किया है और विद्रोहियों पर जिम्मेदारी थोपी है.