बोगोटा (कोलंबिया) : कोलंबिया में विद्रोहियों के घात लगाकर किए हमले में 13 जवानों की मौत के कुछ ही घंटे बाद सरकार ने घोषणा की है कि एफएआरसी के साथ शांति वार्ता पुन: शुरु की जा रही है.
सरकार के मुख्य वार्ताकार हम्बटरे डी ला कल्ले ने बताया कि दोनों पक्ष कल सुबह फिर से वार्ता शुरु करेंगे. कल्ले ने कल शाम संवाददाताओं को बताया कि रिवोल्यूशनरी आम्र्ड फोर्सेस ऑफ कोलंबिया (आरएएफसी) ने सामान्य रुप से विचार विमर्श जारी रखने के लिए सोमवार सुबह पुन: वार्ता करने का निर्णय लिया है.
इस समय वार्ता विद्रोहियों के राजनीतिक अधिकारों पर केंद्रित है. विद्रोहियों ने मांग की है कि उनका कोई साथी जेल नहीं जाएगा. इससे पहले सेना ने बताया एफएआरसी के एक दल ने घात लगाकर किए हमले में अरॉका में 13 जवानों की हत्या कर दी थी. राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस ने जवानों की मौत पर शोक व्यक्त किया है.