येरुशलम : इस्राइली कैबिनेट द्वारा घातक हमलों के दोषी 104 फलस्तीनी कैदियों को छोड़ने पर सहमति जताने पर अमेरिका ने वर्षों से अवरुद्ध इस्राइली-फलस्तीनी वार्ताओं को दोबारा शुरु करने की घोषणा की है.कई माह तक अवरुद्ध कूटनीति के बाद कल इन दोनों पक्षों में प्रत्यक्ष संपर्क बहाली ने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी को उनकी पहली बड़ी उपलब्धि दी है.
कल इस्राइली कैबिनेट ने 104 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई को सहमति देने के लिए मतदान किया. दो सदस्यों की अनुपस्थिति में इस प्रस्ताव के पक्ष में 13 और विरोध में 7 वोट पड़े. फलस्तीनी कैदियों की रिहाई शांति वार्ता शुरु करने के लिए कैरी की ओर से शुरु की गई संधि का एक मुख्य हिस्सा है.
विदेश मंत्रलय की प्रवक्ता जेन पेसाकी ने कहा कि ये दल आज और कल मुलाकात करेंगे ताकि आने वाले महीनों के लिए समझौतों की प्रक्रिया की योजना बनाई जा सके.निर्णायक शांति संधि पर वार्ताएं छह से नौ माह तक चलनी हैं.उग्र-राष्ट्रवादियों की ओर से जताए जा रहे कड़े विरोध से निपटने के लिए नेतन्याहू ने अपने मंत्रिमंडल को कहा, इस समय राजनैतिक प्रक्रिया को दोबारा शुरु करना इस्राइल के लिए अहम है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी संधि को मंजूरी राष्ट्रीय जनमत संग्रह के बाद ही दी जाएगी.