वाशिंगटन : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा है कि भाजपा में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए किसी प्रकार की होड़ नहीं है और इस संबंध में कोई भी निर्णय पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड ही लेगा.
सिंह ने यहां मीडिया के साथ बातचीत में कल कहा, भाजपा में एक प्रणाली के तहत यह निर्णय लिया जाता है कि प्रधानमंत्री या किसी राज्य के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में किसे पेश किया जाएगा. इस प्रकार के निर्णय लेने का उचित फोरम केवल केंद्रीय संसदीय बोर्ड है.
उन्होंने प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा, मैं बेशक केंद्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष हूं लेकिन संसदीय बोर्ड पार्टी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में हमेशा सर्वसम्मति से निर्णय लेता है.
सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने के संबंध में पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि मोदी देश के एक बहुत बहुत लोकप्रिय नेता हैं.
उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार किसे बनाया जाएगा.
सिंह ने भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के दावेदारों के रुप में किसी का भी नाम लेने से बचते हुए कहा, मैं उचित समय आने पर केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाऊंगा.
जो भी निर्णय होगा वह सर्वसम्मति के आधार पर ही लिया जाएगा. यह पूछने पर कि क्या इस समय इस संबंध में कोई निर्णय लेने पर पार्टी में अंदरुनी मतभेद हैं, उन्होंने कहा, पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा को लेकर कोई समस्या नहीं है और ऐसा इसलिए है क्योंकि अब तक यह भाजपा की परंपरा रही है कि इन पदों के लिए कभी कोई होड़ नहीं रही.
केवल भाजपा में ही ऐसी स्वस्थ परंपरा है.सिंह ने कहा कि क्योंकि कांग्रेस की सरकार है इसलिए उसे यह बताना चाहिए कि उनका प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा.
पार्टी नेतृत्व में मोदी का कद बढ़ाने पर सर्वसम्मति को लेकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में सिंह ने कहा,यदि सर्वसम्मति नहीं होती तो अध्यक्ष के तौर मैं उन्हें चुनाव समिति का अध्यक्ष कैसे बनाता?
उन्होंने बताया कि अमेरिका में कुछ लोगों ने मोदी को वीजा जारी नहीं करने के औचित्य पर सवाल भी उठाए हैं लेकिन उन्होंने इस मामले में किसी का नाम बताने से इनकार कर दिया.