20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैक्सिको में ज्वालामुखी से उठा ऊंचा राख का गुबार

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको सिटी के पूर्व में पोपोकैटेपट्ल ज्वालामुखी में हुए विस्फोटों से राख और वाष्प का दो मील (तीन किलोमीटर) ऊंचा गुबार निकला है. मैक्सिको सिटी में नागरिक सुरक्षा कार्यालय की प्रवक्ता क्लॉडिया डोमिंग्वेज ने कहा कि पूर्ववर्ती दिनों में हुए विस्फोटों से शहर के आस पास संभवत: राख उड़ रही थी और […]

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको सिटी के पूर्व में पोपोकैटेपट्ल ज्वालामुखी में हुए विस्फोटों से राख और वाष्प का दो मील (तीन किलोमीटर) ऊंचा गुबार निकला है.

मैक्सिको सिटी में नागरिक सुरक्षा कार्यालय की प्रवक्ता क्लॉडिया डोमिंग्वेज ने कहा कि पूर्ववर्ती दिनों में हुए विस्फोटों से शहर के आस पास संभवत: राख उड़ रही थी और गत शुक्रवार को बारिश के कारण यह नीचे आ गयी.

मैक्सिको के राष्ट्रीय आपदा रोकथाम केंद्र ने ज्वालामुखी चेतावनी को स्टेज 2 येलो से बढ़ाकर स्टेज 3 येलो कर दिया है जो कि रेड अर्ल्ट से पहले अंतिम चरण है. अमेरिकी विमानन कंपनी ने शुक्रवार को मैक्सिको सिटी हवाईअड्डे पर कम से कम एक उड़ान रद्द कर दी.

हालांकि हवाईअड्डा अधिकारियों ने बातया कि टर्मिनल परिचालन के लिए पूरी तरह सक्षम है. हवाईअड्डे ने अपने बयान में बताया कि शुक्रवार को चार विमानन कंपनियों ने कुल 17 उड़ानें रद्द कर दीं.पर्यावरण मंत्रालय ने राख से निपटने के लिए धूल से बचाने वाले मास्क पहनने, जल आपूर्ति को ढक कर रखने और घर के भीतर रहने समेत कई कदम उठाने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें