काबुल : अफगानिस्तान में पाक सीमा पर बनी एक सुरक्षा चौकी पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया जिसमें हमलावर के अलावा कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हैं.
कंधार प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता जावेद फैसल ने कहा कि हमलावर ने पाकिस्तान से अफगानिस्तान में प्रवेश करने के द्वार ‘स्पिन बोल्डाक क्रासिंग’ पर सुबह खुद को बम से उड़ा दिया. इस रास्ते का हजारों लोग प्रतिदिन उपयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि आत्मघाती हमलावर के अलावा सीमा पुलिस के एक अधिकारी और एक नागरिक की मौत हो गई जबकि सीमा पुलिस का एक अधिकारी तथा सात नागरिक घायल हो गये.
सीमा पुलिस ने कहा कि हमले में मारा गया अधिकारी सीमा चौकी कमांडर था और ऐसा लगता है कि हमला उसी को लक्ष्य बनाकर किया गया था. फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.