वाशिंगटन : एक शीर्ष अमेरिकी सांसद ने रुस से एडवार्ड स्नोडेन को अमेरिका को प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि सीआईए का पूर्व कांन्ट्रैक्टर एक भगोड़ा है जो मुकदमा चलाए जाने का हकदार है और वह भंडाफोड़ करने वाला नहीं है, जिसे संरक्षण दिया जाए.
सीनेट की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष रॉबर्ट मेनिनडेज ने कहा, ‘‘एडवार्ड स्नोडेन भंडाफोड़ करने वाला नहीं है जिसे संरक्षण दिया जाए, बल्कि वह एक भगोड़ा है जिसपर मुकदमा चलाया जाना चाहिए.’’
मेनिनडेज ने कहा, ‘‘उसने गोपनीय सूचना के संरक्षण की शपथ का उल्लंघन किया. उसने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है. उसने अमेरिकी जनता के विश्वास का उल्लंघन किया है. यह व्यक्ति नायक नहीं है.’’ एक वक्तव्य में मेनिनडेज ने हांगकांग में अधिकारियों के स्नोडेन का प्रत्यर्पण करने और उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की तामील करने में विफल रहने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.