वाशिंगटन: भारतीय मूल के अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल 2016 में होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति पद के दावेदार माने जा रहे हैं. बॉबी इस वक्त अमेरिकी राज्य लुईसियाना के 55वें गर्वनर हैं. राट्रपति पद के लिए 2016 में होने वाले चुनाव को लेकर बॉबी ने कहा कि वह आने वाले राट्रपति चुनाव लडेंगे या नहीं इसका फैसला उन्होंने अबतक नहीं लिया है.
बॉबी जिंदल अगर अगले साल राट्रपति पद के लिए चुनाव लडते हैं तो ऐसा ऐसा पहली बार होगा जब कोई भारतीय अमेरिका में राष्ट्रपति पद की रेस में होगा. बॉबी रिपब्लिकन गवर्नर एसोसिएसन के वाइस चेयरमैन भी हैं. इसीलिए यह बहुत हद तक संभव है कि बॉबी को रिपब्लिकन पार्टी तरफ से अगला राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना जाए. बता दें कि बॉबी पहले अप्रवासी भारतीय है जिन्हें अमेरिका के किसी राज्य का गवर्नर बनाया गया है.