बीजिंग : चीन ने पाकिस्तान के सैनिकों को प्रशिक्षण देने संबंधी खबरों से इनकार कर दिया है. इस रिपोर्ट की पुष्टी बीएसएफ ने की थी और कहा था कि चीन पाकिस्तान के सैनिकों को युद्द के लिए प्रशिक्षण दे रहा है. चीन आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उसपर बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे हैं.
Advertisement
चीन ने पाक सैनिकों के प्रशिक्षण की रिपोर्ट को गलत बताया
बीजिंग : चीन ने पाकिस्तान के सैनिकों को प्रशिक्षण देने संबंधी खबरों से इनकार कर दिया है. इस रिपोर्ट की पुष्टी बीएसएफ ने की थी और कहा था कि चीन पाकिस्तान के सैनिकों को युद्द के लिए प्रशिक्षण दे रहा है. चीन आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उसपर बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे […]
बीएसएफ की खुफिया शाखा की रिपोर्ट के संबंध में किए गए सवाल के जवाब में एक पंक्ति का उत्तर देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने कहा, ‘‘इस रिपोर्ट के समर्थन में कोई तथ्य नहीं हैं.’’ बीएसएफ की रिपोर्ट में कहा गया था कि चीनी सैनिकों को अंतरराष्ट्रीय सीमा के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों को ‘‘हथियार चलाने ’’ की तकनीक का प्रशिक्षण देते देखा गया है.
भारत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चीनी सैन्यकर्मियों की मौजूदगी को लेकर सालों से अपनी चिंता जाहिर करता आ रहा है. हालिया सालों में यह पहली बार है कि भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चीनी सैनिकों की मौजूदगी के बारे में आरोप सामने आए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement