कैलगरी (कनाडा) : कनाडा के अलबर्टा प्रांत के दक्षिणी हिस्से में आई बाढ़ की मार ङोल रहे कैलगरी शहर में पानी का स्तर कम हो रहा है, जिससे यहां के लोगों को राहत मिलती दिख रही है. इस बाढ़ से यहां कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और हजारों लोगों को यह जगह खाली करनी पड़ी थी.
बाढ़ को देखते हुए प्रशासन को कैलगरी के निचले इलाकों को पूरी तरह से खाली कराना पड़ा था. शहर की आपदा प्रबंधन एजेंसी के निदेशक ब्रूस र्बुल ने कहा कि नदी के जल स्तर में कमी आई है. वहीं शहरी जल सेवा के निदेशक डैन लिमाचर ने कहा कि अगले दो दिनों में एल्बो नदी के जल स्तर में 60 फीसद और बो नदी के जलस्तर में 25 फीसद तक की कमी आने की उम्मीद है.