तिरुवनंतपुरम : आरएसएस के प्रमुख विचार ने यहां कहा है कि बलूचिस्तान में उग्रवादियों द्वारा पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना के काफी पुराने आवास को नष्ट करना देश के बिखराव का संकेत है. केरल स्थित संघ समर्थक संस्कृति मंच भारतीय विचार केंद्रम के निदेशक पी परमेश्वरन ने एक बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य के कई कुशाग्र पर्यवेक्षकों ने भविष्यवाणी की है कि पाकिस्तानी के खात्मे की शुरुआत चालू हो गयी है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘बलूचिस्तान के आतंकवादियों (या राष्ट्रवादियों) द्वारा मुहम्मद अली जिन्ना के वर्षों पुराने आवास को कई बम विस्फोटों के जरिये नष्ट करना एक स्पष्ट संकेत है.’’ परमेश्वरन ने कहा, ‘‘यह बलूच लोगों की पाकिस्तान की उनके उपर तानाशाही के विरुद्ध नाराजगी का मुखर प्रमाण है. जिन्ना को न केवल पाकिस्तान की परिकल्पना करने वाले ही नहीं बल्कि उसके जनक के रुप में भी जाना जाता है. लिहाजा यह हमला पाकिस्तान के विचार के ही खिलाफ है.’’
उन्होंने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष के रुप में मार्कन्डेय काटजू ने कुछ दिन पहले कहा था कि पाकिस्तान 25 सालों में टूट जायेगा. परमेश्वरन ने कहा, ‘‘यह विस्फोटक घटनाक्रम भारत को कैसे प्रभावित करेगा यह भारतीय प्रतिष्ठान के लिए गंभीर विषय है जिसमें पर उसे गंभीरता से विचार करना चाहिए और पहले ही जरुरी कदम उठा लेने चाहिए.’’