दक्षिण अफ्रीका की एक अदालत ने पैरा एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस को अपनी गर्ल फ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की हत्या के मामले में पूर्व नियोजित हत्या के आरोप से गुरुवार को बरी कर दिया. हालांकि कोर्ट ने उन्हें गैरइरादतन हत्या के आरोप से मुक्त नहीं किया है और इसपर सुनवाई शुक्रवार को होगी. जज थोकोसाइल मासीपा ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष यह साबित करने में असफल रहा कि पिस्टोरियसनेहत्या की पूर्वनियोजित साजिश की थी. पिस्टोरियस पर 29 वर्षीया अपनी मॉडल महिला मित्र रीवा की पिछले साल वेलेंटाइन डे के दिन पूर्वनियोजित हत्या का आरोप था.
हालांकि पिस्टोरियस ने इन आरोपों से हमेशा इनकार किया. उनका कहना है कि उन्होंने किसी बाहरी व्यक्ति का आभास होने पर गोली चलायी. दुनिया भर में चर्चित हो चुके इस मुकदमे की कार्यवाही में 37 लोगों की गवाही हुई. उसका सीधा प्रसारण टीवी पर भी किया गया, जिसे दुनिया भर के लोगों ने देखा. इस मामले की सुनवाई के दौरान एक मनोवैज्ञानिक रिपोर्ट के माध्यम से यह बताया गया कि पिस्टोरियस को कोई दिमागी बीमारी नहीं थी, जिस कारण उन्होंने गोली चला दी हो.
उनका कहना रहा है कि उन्होंने किसी को घुसपैठिया समझ कर गोली चला दी थी, जो उनकी गर्लफ्रेंड को लगी. उन्होंने कहा था कि यह दुर्घटना थी और मेरे पास सोचने का समय नहीं था. उन्होंने कहा था कि ट्रिगर दबाने का उनका इरादा नहीं था. वहीं, रीवा की मां ने मीडिया से कहा था कि उन्हें पहले ही इस घटना की आशंका थी. पिस्टोरियस ने लंदन में 2012 में आयोजित पैरा ओलिंपिक में चार सौ मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता था.
ऑस्कर पिस्टोरियस की शख्सियत
साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 22 नवंबर 1986 को जन्मे पिस्टोरियस का होम टाउन प्रिटोरिया है. प्रिटोरिया बॉयस स्कूल के इस छात्र को घुटने के नीचे से अपने पैर को मात्र 11 महीने की उम्र में खोना पड़ा था.
कौन थी रीवा स्टीनकैंप
ऑस्कर पिस्टोरियस की गर्ल फ्रेंड रीवा स्टीनकैंप एक मॉडल व रियलिटी टीवी स्टार थी. चंचल शोख अदाओं के लिए जानी जाने वाली रीवा को एफएचएम मैगजीन ने दो बार दुनिया के 100 सर्वाधिक सेक्सी महिलाओं की सूची में शामिल किया था. लॉ ग्रेजुएट रीवा अपनी मित्र केरी स्मिथ के साथ भविष्य में एक लॉ-फॉर्म खोलने की योजना बना रही थी. अपनी सार्वजनिक छवि से अलग 29 वर्षीया रीवा एक वास्तव में एक निजी व आत्म केंद्रित शख्स थीं.
उनकी हत्या के बाद उनकी एक करीबी मित्र ने मीडिया ने को बताया था कि उनके हाव-भाव छोटे शहर की लड़कियों वाले थे. वे अपनी एक करीबी मित्र केरी स्मिथ के साथ पीडि़त महिलाओं की सहायता के लिए एक लॉ फर्म खोलना चाहती थीं. 19 अगस्त 1983 को जन्मी रीवा के पिता बेरी स्टीनकैंप एक हॉर्स ट्रेनर थे. उन्होंने नेलसन मंडेला मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी से लॉ में स्नातक किया था. जब 14 फरवरी को उनके ब्यॉय फ्रेंड ने उनकी हत्या की तो दोनों के रिश्ते को मात्र तीन महीने ही हुए थे.