10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरिया में बंदी अमेरिकी पत्रकार पीटर थियो कुर्टिस रिहा:संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र:सीरिया में दो साल तक आतंकियों को द्वारा बंदी बनाकर रखे गए अमेरिकी स्वतंत्र पत्रकार पत्रकार पीटर थियो कुर्टिस को मुक्त कर दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र ने इसकी जानकारी दी. उन्हें उन्हें गोलान हाइट्स में शांतिरक्षकों को सौंप दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता के कार्यालय से जारी एक नोट में यह […]

संयुक्त राष्ट्र:सीरिया में दो साल तक आतंकियों को द्वारा बंदी बनाकर रखे गए अमेरिकी स्वतंत्र पत्रकार पत्रकार पीटर थियो कुर्टिस को मुक्त कर दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र ने इसकी जानकारी दी. उन्हें उन्हें गोलान हाइट्स में शांतिरक्षकों को सौंप दिया गया है.

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता के कार्यालय से जारी एक नोट में यह पुष्टि की गई कि वैश्विक संस्था ने पत्रकार पीटर थियो कुर्टिस को सौंपे जाने में मदद की. इस संक्षिप्त नोट में कहा गया, उन्हें स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजकर 40 मिनट पर गोलन हाइट्स के अल राफिद गांव में संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षकों को सौंप दिया गया है.

मेडिकल जांच के बाद, कुर्टिस को उनकी सरकार के प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया. बोस्टन निवासी कुर्टिस (45) एक स्वतंत्र पत्रकार हैं, जिनका सीरिया-तुर्की सीमा के पास से अक्तूबर 2012 में अपहरण कर लिया गया था. उन्हें कथित तौर पर अलकायदा के समर्थन वाले अल-नुसरा फ्रंट ने अगुवा कर रखा था.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हाल ही में आईएस के आतंकियों समेत इस समूह को भी निशाने पर लिया था. सुरक्षा परिषद ने अपनी प्रतिबंध सूची में इन समूहों के छह लोगों का नाम शामिल करने वाला प्रस्ताव पारित किया.

दो दिन पहले ही परिषद ने आतंकियों द्वारा अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले की घृणित और कायरतापूर्ण हत्या की कडी निंदा की थी और अन्य सभी बंधकों को सुरक्षित और बिना किसी शर्त के तत्काल रिहा करने की मांग की थी.

परिषद ने प्रेस को दिए बयान में कहा था, यह घटना सीरिया में पत्रकारों के सामने बढते खतरों का एक त्रासद अनुस्मारक है. इसने सीरियाई और इराकी जनता के खिलाफ हजारों जुल्मों की जिम्मेदार आईएस की क्रूरता को एक बार फिर से दिखाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें