10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्हाइट हाउस और सैन्य मुख्यालय पेंटागन में परमाणु हमले की धमकी

अमेरिका को परमाणु हमले की धमकी मिली है. अमेरिका को धमकाने वाला उत्तर कोरिया का एक अधिकारी है जिसने धमकी भरे लहजे में अमेरिका को धमकाते हुए कहा अमेरिका ने यदि कोरिया प्रायद्वीप में सैन्य तनाव बढ़ाने की कोशिश की, तो वह अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस और सैन्य मुख्यालय पेंटागन पर परमाणु हमला कर […]

अमेरिका को परमाणु हमले की धमकी मिली है. अमेरिका को धमकाने वाला उत्तर कोरिया का एक अधिकारी है जिसने धमकी भरे लहजे में अमेरिका को धमकाते हुए कहा अमेरिका ने यदि कोरिया प्रायद्वीप में सैन्य तनाव बढ़ाने की कोशिश की, तो वह अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस और सैन्य मुख्यालय पेंटागन पर परमाणु हमला कर देगा.

रविवार को उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंग्यांग में कोरिया युद्ध की समाप्ति की 61वीं वर्षगांठ पर बड़े सैन्य समूह को संबोधित करते हुए सेना के जेनरल पॉलिटिकल ब्यूरो के निदेशक हवांग प्योंग सो ने ये बातें कहीं. हाल के दिनों में दक्षिण कोरिया और अमेरिका के सैनिकों ने कई सैन्य अभ्यास किये हैं. इस दौरान क्षेत्र में अमेरिका ने परमाणु क्षमता से लैस विमानवाहक पोत भी तैनात कर दिये हैं. उत्तर कोरिया की सेना में वाइस मार्शल के रैंक के अधिकारी हवांग ने कहा कि अमेरिका के इस कदम से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है.ह्वांग ने सोमवार को सरकारी टेलीविजन पर जारी अपने संदेश में कहा, ह्ययदि अमेरिकी साम्राज्यवादियों ने हमारी संप्रभुता और अस्तित्व को चुनौती देने की कोशिश की, तो हमारे जवान सभी बुराइयों की जड़ व्हाइट हाउस और पेंटागन को परमाणु हथियार से लैस रॉकेट से नेस्त-नाबूद कर देंगे.ह्ण यह पहला मौका नहीं है, जब उत्तर कोरिया ने अमेरिका और प्रशांत महासागर में उसके आधार शिविरों को चुनौती दी है.
परमाणु मिसाइल नहीं
विशेषज्ञ बताते हैं कि उत्तर कोरिया ने तीन परमाणु परीक्षण किये हैं, लेकिन अभी तक परमाणु हथियार ले जानेवाले मिसाइल बनाने की तकनीक हासिल नहीं कर पाया है. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि उत्तर कोरिया ने जो मिसाइलें विकसित की हैं, उसकी जद में दक्षिण कोरिया और जापान हैं. हाल ही में इसने जापान सागर (पूर्व सागर) में कई मिसाइलों के परीक्षण किये हैं.
निशाने पर अमेरिकी किम जोंग उन की निगरानी में हाल में उत्तर कोरिया ने छोटी दूरी के मिसाइल का परीक्षण किया. बताया जाता है कि यह परीक्षण दक्षिण कोरिया में मौजूद 28,500 अमेरिकी सैनिकों के मद्देनजर किया गया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इसकी आलोचना की और कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा किया गया परीक्षण बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण से जुड़े संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें