कराची : पाकिस्तान के कराची में आज एक बम धमाके में कम से कम दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गए. अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक गुलाम कादिर थेबो ने यहां संवाददाताओं को बताया कि सदर इलाके में मक्की मस्जिद के समीप आत्मघाती हमलावर की मोटरसाइकिल एक अन्य वाहन से टकरा गयी जिससे यह विस्फोट हुआ.
वैसे हमलावर किसी अन्य लक्ष्य पर जा रहा था. मोटरसाइकिल पर विस्फोटक लदा था. थेबो ने कहा, ‘‘सौभाग्य से ज्यादा लोग हताहत नहीं हुए क्योंकि विस्फोट पार्किंग प्लाजा से कुछ दूर खुली सडक पर हुआ और यह कम तीव्रता का था.’’ जब धमाका हुआ तब उस इलाके में रमजान के महीने के कारण काफी यातायात था.
सरकारी जिन्ना अस्पताल की एक डाक्टर ने इस बात की पुष्टि की कि विस्फोट स्थल से दो शव मिले. उन्होंने कहा, ‘‘घायल सात अन्य इलाज के लिए भर्ती किए गए हैं. ’’ सुरक्षाबलों ने विस्फोट स्थल को घेर लिया और बम निष्क्रिय दस्ते को बुला लिया गया. सेना द्वारा पिछले महीने उत्तरी वजीरिस्तान में विदेशी और स्थानीय आतंकवादियों के खिलाफ अभियान छेडे जाने के बाद यह बडा :आतंकवादी: हमला है.