वाशिंगटन : एक अमेरिकी स्कूल की शिक्षक मिरियम मैकमाइकल ने नौ पन्नों की चिट्ठी 1931 में अपनी मां डोल्लेना मैक माइकल को लिखा था, जो 83 साल बाद पहुंचा.
ह्यूलटनमैन से यह चिट्ठी भेजी गयी थी, जो हाल ही पिट्टसफील्ड पहुंचायी गयी. चिट्ठी कई सालों के बाद रहस्यमय ढंग से सामने आयी थी. 1931 में मिरियम मैकमाइकल 23 वर्ष की थी. अब दोनों ही इस दुनिया में नहीं हैं.