ओटावा : कनाडा में देह व्यापार निरोधक एक कानून को हाई कोर्ट द्वारा रद्द किए जाने के बाद वहां के अटार्नी जनरल ने एक नया कानून पेश किया है जिसमें देह व्यापार करने का कानूनी अधिकार है लेकिन इसके ग्राहकों के लिए यह गैर कानूनी होगा.
नये कानून का उद्देश्य देह व्यापार करने वालों के बजाय ग्राहकों पर आपराधिक आरोप केन्द्रित करना और यौन सेवाओं का विज्ञापन करने पर रोक लगाना है. न्याय मंत्री और अटार्नी जनरल पीटर मैक्के ने कल कहा हम लोग ग्राहकों और दलालों को लक्ष्य कर रहे हैं, जो यौन सेवाओं को उपभोग की वस्तु समझते हैं.
उन्होंने कहा कि यह उपाय समुदाय के साथ ही कमजोर लोगों की रक्षा के लिए उपयोगी होगा और देह व्यापार से जुडे हुये निहित खतरों की पहचान करेगा. कानून के तहत 1,000 डॉलर के जुर्माने से लेकर 14 साल कैद की सजा तक का प्रावधान है.