लाहौर: निर्वाचित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अमेरिका के उस ड्रोन हमले पर गहरी चिंता जताई जिसमें पाकिस्तानी तालिबान के उप प्रमुख की मौत हो गयी. शरीफ ने इसे देश की संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया.
आगामी 5 जून को देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे शरीफ ने उत्तरी वजीरिस्तान में बुधवार को हुए ड्रोन हमले पर चिंता व्यक्त की जिसमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सैकंड-इन-कमांड वालिउर रहमान की मौत हो गयी.
शरीफ के हवाले से जारी बयान में पीएलएम-एन ने कहा, ‘‘ड्रोन हमला न केवल देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है बल्कि एक ऐसी कार्रवाई है जिसे अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का उल्लंघन करार दिया गया है.’’ शरीफ की भावनाओं को अमेरिका के चार्ज डि अफेयर्स रिचर्ड होगलैंड तक पहुंचाया गया है.