10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में तूफान में नौका डूबी, 13 लोगों की मौत

ढाका: बांग्लादेश में पांच अन्य शव बरामद होने के बाद गोलाचिपा नदी में नौका डूबने से मरने वालों की संख्या बढ कर 13 हो गई. ‘डेली सन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार गोलाचिपा पुलिस थाने के थाना प्रभारी फख्रुद्दीन ने कहा, ‘‘गोताखोरों ने सुबह नदी से पांच शव बरामद किए.’’ अब भी, कम से कम […]

ढाका: बांग्लादेश में पांच अन्य शव बरामद होने के बाद गोलाचिपा नदी में नौका डूबने से मरने वालों की संख्या बढ कर 13 हो गई. ‘डेली सन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार गोलाचिपा पुलिस थाने के थाना प्रभारी फख्रुद्दीन ने कहा, ‘‘गोताखोरों ने सुबह नदी से पांच शव बरामद किए.’’ अब भी, कम से कम 25 यात्री लापता हैं.

पटुआखाली जिले के गालाचिपा यूनियन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैमुज्जमां ने कहा, ‘‘अग्निशमन सेवा और असैनिक रक्षा एवं बांग्लादेश तटरक्षक ने आज सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर साढे बारह बजे के बीच शव बरामद किए.’’ ‘पटुआखाली रीवर पोर्ट’ के अधिकारियों ने बताया कि डूबी नौका को निकालने के लिए एक बचाव पोत बारिसाल से गोलाचिपा रवाना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें