8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में नयी सरकार से बातचीत के लिए कमर कस रहा अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिकी सरकार ने सभी विभागों को उन क्षेत्रों की पहचान करने के निर्देश जारी किए हैं जिनको लेकर भारत में नयी सरकार के साथ बातचीत की जा सकती है. अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत के साथ संबंध किसी व्यक्ति और राजनीतिक दल पर निर्भर नहीं है. ओबामा सरकार भारत […]

वाशिंगटन : अमेरिकी सरकार ने सभी विभागों को उन क्षेत्रों की पहचान करने के निर्देश जारी किए हैं जिनको लेकर भारत में नयी सरकार के साथ बातचीत की जा सकती है. अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत के साथ संबंध किसी व्यक्ति और राजनीतिक दल पर निर्भर नहीं है. ओबामा सरकार भारत के साथ संपर्क बनाए रखेगी चाहे सत्ता में कोई भी आए.

उसने कहा, ‘‘ देखते हैं कि भारत के मतदाता किसे जनादेश देते हैं. भारतीय मतदाताओं के निर्णय के आधार पर नई सरकार बनने के बाद ही हम आपको यह बता सकेंगे कि हम उस सरकार के साथ कैसे आगे बढेंगे.’’ ‘‘ लेकिन, मैं बताना चाहूंगा कि भारत में जिसकी भी सरकार बने, अमेरिका उसके साथ संबंध बनाए रखेगा क्योंकि भारत में हमारी दीर्घकालीन बाध्यकारी राष्ट्रीय रणनीति व आर्थिक हित है.’’

अधिकारी ने बताया कि भारत में नई सरकार बनने में महज एक महीना बचा है इसलिए अमेरिकी सरकार के सभी विभागों को उन क्षेत्रों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके बारे में नई सरकार के साथ आगे बढा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें