10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमान खोज:रोबोटिक पनडुब्बी ने शुरु किया पांचवां अभियान

पर्थ : लापता मलेशियाई विमान के मलबे की तलाश में लगाई गई रिमोट द्वारा संचालित एक छोटी रोबोटिक पनडुब्बी ने आज पांचवां अभियान शुरु किया. विमान के मलबे के संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन मलेशिया ने तलाश अभियान से पीछे नहीं हटने की बात कही है. अमेरिकी नौसेना की साइड […]

पर्थ : लापता मलेशियाई विमान के मलबे की तलाश में लगाई गई रिमोट द्वारा संचालित एक छोटी रोबोटिक पनडुब्बी ने आज पांचवां अभियान शुरु किया. विमान के मलबे के संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन मलेशिया ने तलाश अभियान से पीछे नहीं हटने की बात कही है.

अमेरिकी नौसेना की साइड स्कैन सोनार युक्त मानवरहित पनडुब्बी ‘ब्लूफिन 21’ हिंद महासागर के उस इलाके में तलाश कर रही है जहां से चार ध्वनि संकेत मिले थे. अधिकारी इन संकेतों के आधार पर यह मानकर चल रहे हैं कि विमान का ब्लैक बॉक्स इस जगह पर हो सकता है. पर्थ आधारित संयुक्त एजेंसी समन्वय केंद्र :जेएसीसी: ने तलाश के 42वें दिन एक बयान में कहा, ‘‘ ब्लूफिन-21 एयूवी ने पानी के नीचे तलाश क्षेत्र में रातभर में अपना एक और अभियान पूरा कर लिया और पांचवां अभियान शुरु कर दिया है.

उसने कहा, ‘‘ ब्लूफिन-21 ने अभी तक करीब 110 वर्ग किलोमीटर इलाके की तलाश कर ली है. चौथे अभियान से मिले डेटा के विश्लेषण से कोई उपयोगी जानकारी नहीं मिली है.’’ लापता मलेशिया एयरलाइंस उडान एमएच 370 की तलाश में आज 11 सैन्य विमान और 12 जहाज मदद करेंगे. बयान में कहा गया है, ‘‘ आस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण ने तीन क्षेत्रों में कुल करीब 51,870 वर्ग किलोमीटर इलाके में खोज की योजना बनाई है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें