19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांचकर्ताओं को विश्वास,लापता जेट से ही हैं संकेत:एबॉट

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने आज कहा कि मलेशिया के लापता विमान की तलाश में लगे जांचकर्ताओं को इस बारे में ‘‘गहरा विश्वास’’ है कि हिन्द महासागर के दूरस्थ क्षेत्र में पानी के नीचे से मिले सिलसिलेवार संकेत विमान के ब्लैक बॉक्स से हैं. एबॉट ने शंघाई में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसका […]

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने आज कहा कि मलेशिया के लापता विमान की तलाश में लगे जांचकर्ताओं को इस बारे में ‘‘गहरा विश्वास’’ है कि हिन्द महासागर के दूरस्थ क्षेत्र में पानी के नीचे से मिले सिलसिलेवार संकेत विमान के ब्लैक बॉक्स से हैं.

एबॉट ने शंघाई में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसका (तलाश क्षेत्र) दायरा सीमित कर दिया गया है क्योंकि अब हमारे पास संकेतों की श्रृंखला है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘तथापि, हम ऐसे चरण में हैं जहां सकेतों , जिनके बारे में हमें यकीन है कि ये ब्लैक बॉक्स से हैं, ने मद्धिम होना शुरु कर दिया है. हम संकेत के अंतिम तौर पर खत्म होने से पहले ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने की उम्मीद कर रहे हैं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने तलाश का दायरा महत्वूपर्ण रुप से सीमित कर दिया है. एबॉट ने कहा कि हालांकि, वह तब तक और ब्यौरे पर बात नहीं करेंगे जब तक कि वह चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को व्यक्तिगत तौर पर अवगत नहीं करा देते.

यह सफलता विमान के लापता होने के करीब एक महीने बाद मिली है. बीजिंग जा रहे मलेशिया एयरलाइंस के विमान बोइंग 777 उडान संख्या एमएच 370 में पांच भारतीयों सहित 239 लोग सवार थे. यह विमान रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था. ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के एक विमान ने कल उसी क्षेत्र से पानी के भीतर से एक संकेत का पता लगाया था जहां पूर्व में जहाजों में सवार जांचकर्ताओं ने विमान के ब्लैक बॉक्सों से मिलती जुलती आवाज पकडी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें