19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने अमेरिकी पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी राजनयिक मामले से जुडे होने से किया इनकार

न्यूयार्क: भारत ने आज इस आरोप से इनकार करते हुए इसे ‘‘हास्यास्पद’’ बताया है कि नई दिल्ली में अमेरिकी पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी गत वर्ष भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे की अमेरिका में हिरासत में और कपडे उतारकर तलाशी लिये जाने का बदला लेने के लिए की गई है. न्यूयार्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने यहां […]

न्यूयार्क: भारत ने आज इस आरोप से इनकार करते हुए इसे ‘‘हास्यास्पद’’ बताया है कि नई दिल्ली में अमेरिकी पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी गत वर्ष भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे की अमेरिका में हिरासत में और कपडे उतारकर तलाशी लिये जाने का बदला लेने के लिए की गई है.

न्यूयार्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने यहां जारी एक बयान में कहा कि यह आरोप ‘‘हास्यास्पद’’ है कि दिल्ली के हवाई अड्डे पर न्यूयार्क पुलिस विभाग के अधिकारी मेनी एनकारनेसियन की गिरफ्तारी किसी भी तरीके से खोबरागडे की हिरासत से जुडी है.

बयान में कहा गया है, ‘‘भारतीय वाणिज्य दूतावास के प्रवक्ता इस आरोप को हास्यास्पद बताते हुए खारिज करते हैं कि न्यूयार्क पुलिस विभाग के अधिकारी की नई दिल्ली में हिरासत और न्यूयार्क में भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी के बीच कोई संबंध है.’’ वाणिज्य दूतावास ने कहा कि पुलिस अधिकारी को तब हिरासत में लिया गया जब उसके सामान की हवाई अड्डे पर तलाशी के दौरान उसमें कुछ गोलियां (कारतूस) पायी गईं.

बयान में कहा गया, ‘‘भारत में यह हथियार कानून का उल्लंघन है. वास्तव में उसे तत्काल जमानत पर रिहा कर दिया गया और वह मामले को सुलझाने के लिए अदालत में सुनवायी की तिथि का इंतजार कर रहा है.’’ 49 वर्षीय मेनी एनकारनेसियन को गत 11 मार्च को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब उनके बैग से तीन गोलियां मिलीं. उन्हें उडान से अमेरिका जाना था.

रिपब्लिकन पार्टी के न्यूयार्क से सांसद पीटर किंग ने एनकारनेसियन की गिरफ्तारी को ‘‘राजनीतिक रुप से प्रेरित’’ बताया जो कि खोबरागडे की गिरफ्तारी की प्रतिक्रिया में की गई है. उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्रलय से अधिकारी की रिहायी कराने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें