वाशिंगटन : अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने आज से एच-1बी वीजा के लिए आवेदन जमा कराने की प्रक्रिया में भीड भाड की संभावना से निपटने के लिए विस्तृत बंदोबस्त किए हैं. अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा कंप्यूटर ड्रा से वीजा आवंटन करेगी. यह वीजा सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के पेशेवरों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय है.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है ‘‘यूएससीआईएस को उम्मीद है कि सात अप्रैल तक पर्याप्त आवेदन प्राप्त हो जाएंगे. एजेंसी वीजा की सीमा के तहत वीजा आवंटन में सहसा चयन की प्रक्रिया अपनाएगी.’’ संसद की अनुमति के मुताबिक यूएससीआईएस एक अक्तूबर 2014 से शुरु हो रहे अगले वित्त वर्ष के लिए अधिकतम 65,000 एच-1बी वीजा का आवंटन कर सकती है.