न्यूयॉर्क : अब मनुष्य अंगदान की तरह अपनी आवाज भी दान कर पायेगा और यह आवाज किसी जरूरतमंद को बोलने में मदद करेगी. इस संबंध में हुए ताजा शोध के पॉजिटिव परिणाम सामने आये हैं.
नॉर्थ-वेस्ट यूनिविर्सटी की प्रोफेसर रूपल पटेल और उनके सहयोगी टिम बनेल ने वोकल आइडी नाम से एक नयी तकनीक विकसित की है, जो मरीज की आवश्यकतानुसार कृत्रिम आवाज निकालेगा. इसे किसी व्यक्ति द्वारा दान की गयी आवाज के साथ मिला दिया जायेगा. मरीज की उम्र, लिंग और आकार के हिसाब से आवाज का चयन किया जायेगा.नयी तकनीक से बोल पाने में अक्षम बच्चों और युवाओं को अपनी पसंद की आवाज चुनने में मदद मिलेगी.