कराची: पाकिस्तान के कराची में एक शिया मस्जिद तथा मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के चुनावी दफ्तर के समीप बम धमाकों में कम से कम दो व्यक्तियों की मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गए.
पहला धमाका कराची में कसाबा कॉलोनी में इमामबाड़े के नजदीक रात साढ़े नौ बजे के महज कुछ देर बाद हुआ. उसके कुछ मिनट बाद एमक्यूएम के चुनावी दफ्तर के समीप दूसरा बम विस्फोट हुआ. उस वक्त दफ्तर बंद था.