19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Goodbye2017 : वर्ष 2017 में इन महिलाओं का रहा दबदबा

वर्ष 2017 को ‘महिलाओं का वर्ष’ कहा जा सकता है. कारण, बीते वर्ष में केवल राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि स्थानीय स्तर पर भी महिलाओं ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं. एलिसा मिलानो एलिसा सेक्सुअल हराशमेंट की घटनाओं के विरूद्ध #MeToo कैंपेन शुरू करनेवाली हॉलीवुड अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपने साथ हुई ऐसी […]

वर्ष 2017 को ‘महिलाओं का वर्ष’ कहा जा सकता है. कारण, बीते वर्ष में केवल राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय
स्तर पर ही नहीं, बल्कि स्थानीय स्तर पर भी महिलाओं ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं.
एलिसा मिलानो
एलिसा सेक्सुअल हराशमेंट की घटनाओं के विरूद्ध #MeToo कैंपेन शुरू करनेवाली हॉलीवुड अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपने साथ हुई ऐसी एक घटना के बारे में ट्वीट करते हुए दुनिया भर की तमाम महिलाओं से #MeToo हैशटैग के साथ अपनी आपबीती शेयर करने की अपील की. एलिसा का उद्देश्य लोगों को यह बताना था कि दुनिया में कितनी बड़ी संख्या में महिलाएं यौन उत्पीड़ित हैं. दो दिनों तक यह हैशटैग टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक रहा. करोड़ों महिलाओं के अलावा कई पुरुषों ने भी इसका उपयोग कर अपनी आपबीती शेयर की.
मिताली राज
इसी साल इंग्लैंड में खेले गये आइसीसी महिला विश्व कप में भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचानेवाली कप्तान मिताली राज को बीबीसी ने साल 2017 की प्रभावशाली 100 महिलाओं की सूची में शामिल किया है.
दीया मिर्जा
भारतीय अभिनेत्री, मॉडल व निर्माता दीया मिर्जा ने साल 2000 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का खिताब जीता. इसी कार्यक्रम में दीया को मिस ब्यूटीफुल स्माइल, द सोनी व्यूअर्स च्वाइस अवॉर्ड से भी नवाजा गया. हाल ही में, पर्यावरण एवं सामाजिक कार्यों में दीया मिर्जा के रूझान और योगदान को देखते हुए उन्हें भारत की ओर से यूएन एनवायरमेंट गुडविल एंबेस्डर नियुक्त किया गया है.
कविता देवी
‘द ग्रेट खली’ से ट्रेनिंग लेनेवाली हरियाणा की कविता देवी WWE की द्वारा प्रमोटेड Mae Young Classic में हिस्सा लेनेवाली पहली भारतीय महिला रेसलर हैं. हालांकि वह अपना पहला मैच हार गयीं, लेकिन हरियाणा की इस छोरी ने पहलवानों के इस इंटरनेशनल दंगल में हिस्सा लेकर बता दिया कि छोरियां छोरों से कम नहीं हैं. कविता एक पावर लिफ्टर रही हैं और साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड भी जीत चुकी हैं. कविता का असली नाम कविता दलाल हैं.
इंवाका ट्रंप
इंवाका ट्रप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना की बेटी है. बिजनेस और आर्थिक मामलों की अच्छी समझ रखनेवाली 36 वर्षीया इवांका व्हाइट हाउस की सलाहकार भी हैं.
फोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें इस वर्ष 19वां स्थान दिया है. इंवाका का जन्म वर्ष 1981 में न्यूयॉर्क में हुआ था. इंवाका महिलाओं के नेतृत्ववाले कारोबार पर जोर देती रही हैं. उनके अनुसार महिला-पुरुष उद्यमिता भेदभाव को समाप्त करके वैश्विक स्तर पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जा सकती है. वह पिछले महीने ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट- 2017 (जीइएस) में हिस्सा लेने हैदराबाद आयीं थी.
जेसिंडा आर्डेन
अक्तूबर,2017 में न्यूजीलैंड की 40वीं प्रधानमंत्री बनीं 37 वर्षीया जेसिंडा आर्डेन इस देश के 150 वर्षों के इतिहास में विश्व की सबसे कम उम्र की महिला हैं. वह अगस्त 2017 में लेबर पार्टी प्रेसिडेंट चुनी गयी थीं.
टेसी थॉमस
केरल के अलाप्पुझा में साल 1963 में जन्मी डॉ टेसी थॉमस देश की पहली मिसाइल वुमन हैं. उन्होंने कालीकट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल में बीटेक किया है. फिलहाल वह बैलिस्टिक मिसाइल की एक्सपर्ट हैं और डीआरडीओ के अग्नि-4 और अग्नि 5 मिसाइलों की प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं. टेसी ने मिसाइल डिजाइन, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, प्रोसेस एंड प्रॉडक्ट डेवलपमेंट में अहम रोल निभाया है. उन्हें पांच यूनिवर्सिटीज से डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि मिल चुकी है.
निर्मला सीतारमण
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद दूसरी महिला रक्षा मंत्री और पहली फुल टाइमर महिला रक्षा मंत्री हैं. निर्मला दक्षिणपंथी विचारधारा की नेत्री हैं. वह वर्ष 2006 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं और आठ वर्षों में ही शीर्ष नेताओं की सूची में स्थान बनाने में सफल रहीं. अपने कैरियर की शुरुआत में वह प्राइस वाटर हाउस कूपर में सीनियर मैनेजर के पद पर रह चुकी हैं. उन्होंने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस में भी कार्य किया है और नेशनल कमीशन ऑफ वूमेन की सदस्य भी रह चुकी हैं.
मीराबाई चानू
विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में दो दशक से अधिक समय बाद गोल्ड मेडल जीतनेवाली साइखोम मीराबाई चानू ने इतिहास रचा है. भारतीय रेलवे में कार्यरत चानू ने स्नैच में 85 किलो और क्लीन एंड जर्क में 109 किलो वजन उठाया. इसके अलावा, 48 किलो वर्ग में कुल 194 किलो वजन उठा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. मीराबाई चानू का जन्म मणिपुर की राजधानी इंफाल में 8 अगस्त 1994 को हुआ था. उनका बचपन बेहद अभावों मेें बीता था.
छोटी कुमारी
बिहार के भोजपुर जिले की छात्रा छोटी कुमारी सिंह ने मात्र 20 वर्ष की उम्र में स्विट्जरलैंड स्थित ‘वुमेंस वर्ल्ड समिट फाउंडेशन’ की ओर से वुमेंस क्रियेटिविटी इन रूरल लाइफ अवॉर्ड प्राप्त करके देश का नाम रोशन किया है. छोटी को यह सम्मान मुसहर जाति के बच्चों को शिक्षित करने के लिए दिया गया है. पुरस्कारस्वरूप उन्हें एक हजार डॉलर (करीब 65 हजार रुपए) का नकद इनाम भी मिला है. छोटी इस सम्मान को पानेवाली सबसे युवा कैंडिडेट हैं.
मानुषी छिल्लर
17 वर्षों बाद विश्व सुन्दरी 2017 के ताज से नवाजी गयीं 20 वर्षीया मानुषी छिल्लर हरियाणा के सोनीपत जिले से हैं. इस प्रतियोगिता में दुनियाभर की 118 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था. मानुषी की वजह से भारत ने 17 साल बाद यह गौरव हासिल किया है. इससे पहले 25 जून, 2017 को उन्हें फेमिना मिस इंडिया सम्मान से भी नवाजा गया था.
सुमराई टेटे
सुमराई टेटे झारखंड की ओर से लगभग एक दशक तक भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तानी करनेवाली और अंतरराष्ट्रीय पदक जीतनेवाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ गेम्स, जोहांसबर्ग चैंपियंस ट्रॉफी,सिंगापुर एमआइए हॉकी चैंपियनशिप सहित कई प्रतिस्पर्द्धाओं में पदक जीते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें