Viral Video: कमजोर दिल वाले न देखें, घोड़े ने खा लिया मुर्गी का बच्चा, वीडियो देख फटी रह जाएगी आंखें

Viral Video: सोशल मीडिया में कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए कोई नहीं जानता. इसमें कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिसे देखकर यकीन ही नहीं होता कि ऐसे भी हो सकता है. हाल ही एक ऐसा वीडियो वायकर हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक घोड़े ने मुर्गी के बच्चे को अपना निवाला बना लिया.

By Pritish Sahay | November 9, 2025 8:23 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक घोड़ा मुर्गी के बच्चे को जिंदा खाने लगा. वीडियो देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. अपने गुण और प्रकृति से इतर घोड़े ने अचानक मुर्गी का दड़बा जाकर वहां से एक बच्चे को जिंदा ही चबाने लगा. यह दृश्य किसी को भी विचलित कर सकता है. वीडियो देख आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है. क्या वाकई में एक घोड़ा मुर्गी के बच्चे को खा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

मुर्गी के बच्चे को खा गया घोड़ा

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सफेद और भूरे रंग के एक घोड़े के पास मुर्गी और उसके तीन-चार बच्चे आ जाते हैं. घोड़ा उनमें से एक बच्चे को अपने मुंह से उठा लेता है , और चबाने लगता है. हालांकि अपने बच्चे को घोटे का निवाला बनता देख मुर्गी घोड़े पर हमला भी करती है. वो अपने चोंच से घोड़े को नोचने की कोशिश करती है, लेकिन नाकाम हो जाती है. इस बीच घोड़े ने उसके बच्चे को खा भी लिया. वहीं मुर्गी अपने बाकी बच्चों को लेकर वहां से हट जाती है. वीडियो हैरान कर देने वाला है.

कई लोगों ने किया लाइक और कमेंट

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. इसे अब तक 46 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 6 सौ से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. कई लोगों ने कमेंट में कैमरा मैन पर गुस्सा भी जाहिर किया है. इस वीडियो पर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा ‘मुझे तो पता ही नहीं था कि घोड़े मांसाहारी होते हैं.’ एक और यूजर ने लिखा ‘घोड़े ने चिकन नगेट खाया.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘डार्क फॉरेस्ट.’ कई और यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी है.

Also Read: Viral Video: मगरमच्छ होगा तू पानी का… टाइगर ने मिनटों में निकाल दी हेकड़ी, जोरदार लड़ाई का वीडियो वायरल

Viral Video: हिरण के लिए मसीहा बनकर आया हाथी, देखता रह गया मगरमच्छ, गजराज ने ऐसे बचा ली जान