Viral Video: हिरण के लिए मसीहा बनकर आया हाथी, देखता रह गया मगरमच्छ, गजराज ने ऐसे बचा ली जान
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मगरमच्छ के चंगुल से हिरण को बचाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक विशालकाय हाथी ने मगरमच्छ का शिकार होते एक हिरण की जान बचा ली.
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. जंगली जानवरों और उनकी गतिविधियों वाला वीडियो भी लोगों को काफी पसंद आता है. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि मगरमच्छ के चंगुल में फंसे हिरण को हाथी ने बड़ी आसानी से बचा लिया. दृश्य दिल को छू लेने वाला है. हिरण को उम्मीद भी नहीं थी कि मगरमच्छ जैसे खतरनाक शिकारी से उसकी जान बच भी सकती है. लेकिन, जब मगर शिकार को दबोचने की फिराक में था उसी समय हाथी ने मसीहा बनकर हिरण की जान बचा ली. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके लाखों लोगों ने देख लिया है.
हाथी ने बचाई मगरमच्छ से हिरण की जान
वीडियो में दृश्य कुछ यूं दिखाई दे रहा है, जंगल के बीच स्थित एक नदी के किनारे दलदली मिट्टी में हिरण फंसा हुआ है. इसी दौरान एक मगरमच्छ उसे दबोचने के इरादे से उसकी ओर बढ़ रहा है. तमाम कोशिश के बाद भी हिरण निकल नहीं पा रहा है. अंत में वो लाचार होकर वहीं खड़ा हो जाता है. इसी दौरान एक हाथी, जो वहां पहले से मौजूद था, उसने हिरण को विपत्ति में फंसे देख उसे अपनी सूंड़ से उठाकर किनारे ले आया. इसी समय मगरमच्छ ने भी जोरदार छलांग लगाकर हिरण को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक हिरण उसकी पहुंच से दूर जा चुका था. हाथी ने हिरण की जान बचा ली.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे इंटरनेट प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर wildlife.furry के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को 8.8 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘मगरमच्छ के जबड़े में फंसे हिरण को अचानक एक रक्षक मिल जाता है जंगल में, कभी-कभी ताकत अप्रत्याशित नायकों के साथ आती है.’
Also Read: Viral Video: हिरण को जकड़ा हुआ था अजगर, अचानक पहुंच गए दो शेर, फिर जो हुआ… वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: एक भैंस पर टूट पड़े 7 शेर, अचानक आ गया पूरा झुंड, फिर जो हुआ… वायरल हो रहा वीडियो
