Shattila Ekadashi 2026: मकर संक्रांति पर अद्भुत संयोग, जानें एकादशी व्रत नियम और स्नान दान का शुभ समय

Shattila Ekadashi 2026: 14 जनवरी 2026 दिन बुधवार को मकर संक्रांति और माघ कृष्ण पक्ष की षटतिला एकादशी का दुर्लभ महासंयोग बन रहा है. इस दिन स्नान-दान, तिल व अन्न दान तथा भगवान विष्णु की पूजा से दरिद्रता, ग्रह दोष और आर्थिक कष्टों से मुक्ति का पुण्यफल कई गुना बढ़ जाता है.

By Radheshyam Kushwaha | January 13, 2026 7:42 PM

Shattila Ekadashi 2026: मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी 2026 दिन बुधवार को है. पंचांग के अनुसार, इस दिन माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है, इसी दिन षटतिला एकादशी व्रत भी रखा जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब माघ मास की एकादशी व्रत और मकर संक्रांति एक ही दिन पड़ते हैं, तो यह संयोग अत्यंत दुर्लभ और पुण्यदायक हो जाता हैं. इस दिन किए गए स्नान-दान, तिल दान, अन्न दान और विष्णु पूजन का फल कई गुना बढ़ जाता है. यह संयोग विशेष रूप से दरिद्रता, ग्रह दोष और आर्थिक परेशानियों से मुक्ति दिलाने वाला माना जाता है. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी व्रत नियम और संपूर्ण जानकारी…