Viral Video : चींटियों को कमजोर समझना इस सांप को पड़ा भारी, दुर्दशा देख डर जाएंगे आप

Viral Video : अपने से कमजोर को कम आंकना बड़ी गलती है, यह बात एक बार फिर साबित हुई है. इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे चींटियों के ग्रुप ने एक सांप पर हमला कर उसे खत्म कर दिया. चींटियों की यह खासियत है कि वे ग्रुप में रहती हैं.

By Rajneesh Anand | September 5, 2025 12:50 PM

Viral Video : नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है. मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है. आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. इस प्रेरणादाई कविता में जिस खूबसूरती से चींटियों के जज्बे का वर्णन किया गया है, वो जज्बा इस वीडियो में बखूबी नजर आता है. एक सांप जब चींटियों के इलाके में घुस जाता है, तब चींटियां उससे डरने की बजाय उसपर ऐसा हमला करता है कि सांप की दस पीढ़ियां याद रखेंगी.

चींटियों ने झुंड में किया सांप पर हमला

सांप अक्सर चींटियों को अपना आहार बना लेते हैं, हालांकि सभी सांप चींटियों को नहीं खाते हैं. वायरल वीडियो में जो सांप नजर आ रहा है वह चींटियों को अपना आहार बनाने के उद्देश्य से ही उनके इलाके में घुसा है. सांप ने शायद यह सोचा था कि वह बहुत मजबूत है और चीटिंया कमजोर, लेकिन प्रकृति हमें यह सिखाती है कि कमजोर से कमजोर प्राणी को भी कम नहीं आंकना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो पछताना पड़ सकता है जिस तरह इस सांप को पछताना पड़ा है. वायरल वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि जब सांप चींटियों के इलाके में पहुंचता है, तो उसपर एक-दो नहीं बल्कि चीटिंयों का पूरा समूह हमला कर देता है. सांप के शरीर पर सिर्फ चींटियां ही चींटियां दिखती है और अंतत: सांप को हार मान पड़ती है. चींटियों के इस हमले में सांप की मौत हो जाती है.

कमजोर को कम आंकना बड़ी भूल है

यह वीडियो बहुत प्रेरणादाई है और सभी प्राणियों को यह सबक देती है कि अपने से कमजोर को कम आंकना बड़ी भूल होगी. इस वीडियो को एक्स पर वेरिफाइड एकाउंट Nature is Amazing ने पोस्ट किया है. यह एकाउंट प्रकृति से जुड़े वीडियो को पोस्ट करने में एक्सपर्ट है, इसलिए इस वीडियो को झूठा या एआई क्रिएटेड ना समझें. यह सच है. कई शोध इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि चींटियां सामूहिक रूप से डंक मारकर सांपों की हत्या कर सकती हैं.

सांप से नफरत करने वालों को भी आ गई दया

इस वीडियो पर जो कमेंट आ रहे हैं उसमें से अधिकतर में यह जानने की कोशिश की जा रही है कि यह वीडियो असली है या एआई क्रिएटेड. सबको यह लग रहा है कि चींटियां कैसे सांप को मार सकती है. कुछ लोगों ने चींटियों की बहादुरी के कुछ और वीडियो भी पोस्ट किए हैं. वहीं कुछ लोगों को सांप की स्थिति पर बहुत दया आ रही है.

ये भी पढ़ें : Viral Video Fact Check : पंजाब के बाढ़ में बही सैकड़ों भैंस पाकिस्तान पहुंची!

Viral Video Fact Check : मौत का ऐसा मंजर कांप जाएगी रूह!

Viral Video : ये वीडियो देख कांप जाएंगे आप, डॉल्फिन परिवार की जाइंट मछली ओर्का ने अपनी ट्रेनर को ऐसे निगला

Viral Video : मछली ने उड़ने में दी चील को चुनौती, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

 Viral Video : OMG, अगर दम ना हो; तो ना देखें ये वीडियो वरना…